लाइव रिपोर्टिंग

खटीमा। क्षेत्र के नागरिक अस्पताल में बदलते मौसम के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल में भीड़ होने के कारण मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिली।

न्यूज़ आई एन टीम ने आज खटीमा के नागरिक अस्पताल का जायजा लिया। अस्पताल में सुबह साढ़े 11 बजे तक 345 मरीज अपना पर्चा कटवा चुके थे। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ वीपी सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में अस्पताल में मरीज भी बढ़ रहे हैं। पिछले एक महीने में ज्यादातर मरीज मौसमी बुखार के आ रहे हैं, मरीज को खांसी-जुकाम, सर-दर्द, पेट में इन्फेक्शन आदि दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने गर्मियों में धूप में अनावश्यक बाहर न निकलने, पानी का अधिक सेवन करने, संतुलित आहार लेने की सलाह दी, साथ ही इस मौसम में उल्टी-दस्त होने पर डॉक्टरी सलाह लेने को कहा है।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!