न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। मिशन इंटर कॉलेज में सोमवार को जिले भर के प्रधानाचार्य, शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के बोर्ड परीक्षा फल के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रधानाचार्य से विद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने क्षतिग्रस्त विद्यालयों और छात्र संख्या की पूरी रिपोर्ट 20 मई तक उपलब्ध कराने सभी विद्यालयों में बुक बैंक खोले जाने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन मिशन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता जगत सिंह खाती ने किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ,मिशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जीवन चंद्र जोशी, खंड शिक्षा अधिकारी गणेश सिंह ज्याला सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मिशन इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

error: Content is protected !!