न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। हेली से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के विरोध में आंदोलन में शामिल दो लोगों को गिरफ्तारी पर लोगों में आक्रोश है। नाराज लोगों ने कहा कि शांति पूर्वक आंदोलन चल रहा था इस तरह गिरफ्तारी करना गलत है। पुलिस का कहना है कि हेली में पथराव करने और अभ्रदता की शिकायत करने पर कार्रवाई की गई।
हेली से व्यास जनजाति संघर्ष समिति, होम स्टे, टैक्सी यूनियन और व्यास घाटी के लोग पिछले तीन दिनों से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा का संचालन हेली से करने के विरोध में धरने में बैठे थे। लोगों का कहना है कि सोमवार को एसडीएम मंजीत सिंह और सीओ परवेज अली के गुंजी पहुंचने के बाद व्यास जनजाति संघर्ष समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नबियाल और ग्राम प्रधान नपलच्यू नरेंद्र सिंह को गिरफ्तर कर लिया। रं समाज की महिला,पुरुष और जनप्रतिनिधि आक्रोशित होकर भारी संख्या में तवाघाट चौराहे पहुंचे। इसके बाद दोनों को पुलिस थाने लाई। यहां उन्होंने पुलिस से बातचीत की। एसडीएम कोर्ट में मुचलका भरने के बाद उन्हें छोड़ दिया है। लोगों का कहना है कि हेली सेवा का विरोध जारी रहेगा।