न्यूज आई एन


पिथौरागढ़। साइबर सेल और एएनटीएफ ने जीआईसी पिथौरागढ़ में जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी। इस दौरान उन्हें नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूक किया। प्रभारी साइबर सेल मनोज पांडे ने छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ को साइबर अपराध के प्रति जागरुक रहने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन साइबर ठग लोगों को नये-नये तरीकों से ठग रहे हैं इसलिए सोशल मीडिया में प्राइवेसी सेटिंग ऑन रखने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया में साझा नहीं करने को कहा।

error: Content is protected !!