न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़।‌ शैक्षिक दखल यात्रा के दौरान जलागम क्षेत्र की निरीक्षण में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। यात्रा दल ने रविवार को बजेटी गांव के जलागम क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. दीप चंद्र चौधरी ने बताया की जल स्तर में तेजी से कमी आ रही है जो जल स्रोत पूर्व में कभी नहीं सूखते थे वे भी इस बार सूख गए है, इससे किसानों और पशुपालकों के समक्ष गंभीर संकट पैदा हो रहा है। कई जल स्रोत निर्माण कार्यों के मलवे से पट चुके हैं स्रोतों के आसपास प्लास्टिक का कूड़ा कचरा होना एक आम समस्या बनती जा रही है। जन मंच के संयोजक भगवान रावत ने कहा है कि नियोजित और अंधाधुंध निर्माण से यह स्थिति पैदा हो रही है संस्कृति कर्मी जनार्दन उप्रेती ने सूखे जल स्रोतों को रिचार्ज करने के लिए परंपरागत चाल खाल परंपरा को पुनर्जीवित करने की जरूरत बताई। अध्ययन दल जिले के विभिन्न संगम स्थलों से स्रोत तक जलधाराओं का निरीक्षण कर रहा है। यात्रा दल में संयोजक महेश चंद्र पुनेठा, किशोर पाटनी, राजीव जोशी, चिंतामणि जोशी, रमेश जोशी, दीपक कुमार, दिनेश भट्ट, विनोद बसेडा, गिरीश पांडे, दीप चौधरी, प्रकाश पुनेठा आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!