न्यूज आई एन

पिथौरागढ़। जोहार क्लब की ओर आयोजित होने वाली 69वां मुनस्यारी खेल उत्सव एक जून से 15 जून तक चलेगा। इस दौरान बालीबॉल, फुटबॉल, कैरम, शतरंज,टेबल टेनिस, बैडमिंटन, मैराथन सहित कई अन्य खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता की जानकारी और हिस्सा लेने के लिए लोग जोहार क्लब मुनस्यारी के 7302201267 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!