न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक की एक वीरांगना को लंबे समय से पेंशन के नाम पर गुमराह किया जा रहा था। मलान गांव की रहने वाली गुड्डी देवी को नगर के एक बैंक से 17599 की पेंशन मिल रही थी महिला ने पेंशन कम होने की जानकारी पूर्व कोषाधिकारी डीएस भंडारी को दी। उन्होंने पत्रावली की जांच की और प्रयागराज पेंशन कार्यालय से संपर्क किया तो पता चला कि महिला की पेंशन 26000 है इसके बाद बैंक ने ₹400000 की बकाया धनराशि का भुगतान तो महिला को कर दिया लेकिन अभी भी संशोधित पेंशन का भुगतान महिला को नहीं हुआ है। संशोधित पेंशन के रूप में महिला को करीब 6 लाख रुपए की धनराशि मिलनी है। महिला ने प्रशासन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से पूरी पेंशन दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही पूर्व कोषाधिकारी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया है।

error: Content is protected !!