न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया की आजादी पहली शर्त है। मीडिया आम आदमी की आवाज तभी बन सकता है जब वह पूरी तरह आजाद हो। दुनिया के भीतर आम आदमी को अधिकार दिलाने में मीडिया के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। मीडिया की दिशा जनतांत्रिक होनी जरूरी है। गोष्ठी में संगठन के अध्यक्ष विजयवर्धन उप्रेती, उपाध्यक्ष कुंडल चौहान,राजेश पंगरिया, राकेश पंत, विपिन गुप्ता, हिमांशु जोशी, यशवंत महर आदि ने विचार रखें।