न्यूज आईएन
खटीमा। 57 वाहिनी सशस्त सीमा बल, सितारगंज ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। 57 बटालियन एसएसबी कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशनसार भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम कुटरी – पचोरिया एवं चकरपुर में पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। कैंप में कमांडेंट पशु चिकित्सक डॉक्टर एल कुमारजीत सिंह के द्वारा पशुओं की जांच की गई। कार्यक्रम में सीमावती इलाके के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपना पशुओं का इलाज सम्बंधित डॉक्टर से कराया। इस दौरान दवाइयों भी वितरित की गई। शिविर में कुल 54 पशुओं को इलाज किया गया। शिविर में निरीक्षक नागेद्र कुमार, हसराज चौधरी तथा के साथ एसएसबी के जवान तथा ग्रामीण मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।