न्यूज़ आई एन
चंपावत। पूर्णागिरी दर्शन के लिए आया एक चार वर्षीय बच्चा शारदा घाट में स्नान के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गया। घाट पर तैनात जल पुलिस के गोताखोर रविंद्र पहलवान पीएसी तैराक दल के पंकज कुमार विनोद पंत और स्थानीय नागरिक सूरज ने तत्काल रेस्क्यू कर बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया। बच्चे का परिवार लखीमपुर खीरी से यहां आया हुआ था। बच्चे को सकुशल प्रकार परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू निकल आये। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।