न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी रीना जोशी ने कहा है कि नगर निकाय निर्वाचन नामावली में नए नाम जोड़ने और त्रुटियों को दूर करने के लिए सभी वार्डों में सात दिन का विशेष शिविर लगाया जा रहा है। इस दौरान लोग नाम जोड़ने के साथ ही अन्य त्रुटियों को दूर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण के इस कार्य के बाद निर्वाचक नामावली को आयोग के अनुमोदनार्थ भेजा जाएगा। शिविरों में आवेदन करने वालों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।