न्यूज आई एन
खटीमा। युवती का वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोप में यूपी की जालौन साइबर पुलिस ने खटीमा के नौसर निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के जिला जालौन थाना उरई पुलिस टीम और साइबर टीम खटीमा सत्रहमील चौकी पहुंची। यूपी पुलिस ने सत्रहमील पुलिस व साइबर टीम के साथ मिलकर नौसर गांव फिरोज अली को हिरासत में ले लिया।सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने जालौन निवासी एक युवती के वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। बताया कि पीड़ित युवती ने जालौन के थाना उरई में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि फिरोज के साथ उसका सोशल मीडिया पर प्रेम प्रसंग चल रहा था। उससे ब्रेकअप होने के बाद आरोपी युवक ने युवती की फोटो गलत तरह से एडिट कर वीडियो वायरल कर दिया है। इस दौरान टीम में सत्रहमील चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट, एसआई अनिल कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, साइबर टीम हेड कांस्टेबल आशुतोष समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।