न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। विश्व मलेरिया दिवस पर जिला चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रमुख अधीक्षक डॉ. जेएस नवियाल की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में डॉ. प्रशांत अधिकारी, डॉ. आकांक्षा वत्स मने इस वर्ष की थीम अधिक न्याय संगत दुनिया के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई की जानकारी दी। वक्ताओं ने दुनिया भर में मलेरिया के विरुद्ध चल रहे अभियान नवीनतम उपचार प्रणालियों और रोकथाम के बारे में जानकारी देने के साथ बताया कि वर्ष 2030 तक भारत को पूर्ण रूप से मलेरिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। गोष्ठी में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश रजवार डॉ. चंद्रकला भैंसोड़ा डॉ. रोहित ग्रोवर डॉ आशुतोष जोशी माया रावल क्वालिटी मैनेजर चंदन पवार जीवन पंत आदि मौजूद रहे।