न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। स्वास्थ्य शिक्षा की दृष्टि से मॉडल गांव बनाए जाने के लिए मुनस्यारी के 14 गांवों का चयन कर लिया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, वन विभाग सहित विभिन्न विभागों की मदद से इन गांवों को स्वास्थ्य शिक्षा की दृष्टि से एक मॉडल गांव बनाया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना बनाने के लिए शीघ्र नाचनी तथा मुनस्यारी में एक-एक दिन की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया कि पहल पर धामी फल्याटी,भकुंडा, गोला, बुई, धुरातोली, टांगा, तोमिक, खेतभराड़, बेडूमहर, तल्ला समकोट, डूंगरी,चामी भैंसकोट, माजकोट गांव का चयन किया गया है।