न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला तहसील की दारमा घाटी में तिदांग, गो, दुग्तू, फिलम आदि गांव में अराजक तत्वों ने खाली पड़े घरों में तोड़फोड़ कर राशन और अन्य कीमती को बर्बाद कर दिया है। दिलिंग दारमा सेवा समिति सदस्य गोविंद सिंह सोनाल ने बताया कि गांव के लोग इस समय माइग्रेशन पर घाटियों में है गांव में एक दर्जन गांवों में तोड़फोड़ की गई है उन्होंने आशंका जताई है कि शिकारी या भालू द्वारा यह नुकसान किया गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम रेंजर डीसी जोशी की अगुवाई में गांवों को रवाना हो गई है। ग्राम प्रधान बिंद्रा देवी ने पीडितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।