न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। भारत और नेपाल के बीच बना छारछुम मोटर पुल जून माह से शुरू हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग अस्कोट के अधिशासी अभियंता संजीव राठी ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। 110 मीटर लंबे और 10.50 मीटर चौड़े टू लेन के इस पुल निर्माण में 32 करोड रुपए की धनराशि खर्च हुई है। पिथौरागढ़ जनपद में नेपाल को जोड़ने वाला यह पहला मोटर पुल है। अभी तक चंपावत जनपद के बनबसा और ब्रह्मदेव से ही वाहनों से आवागमन होता है। इस पुल के बन जाने से पिथौरागढ़ जनपद के साथ नेपाल के बैतडी, दार्जुला, डडेलधूरा बजांग आदि जिलों के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।