न्यूज आई एन

खटीमा। एनीमिया मुक्त भारत एवं पोषण अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुटरी पचोरिया में स्वास्थ्य कैंप अयोजित किया गया। ऊधम सिंह नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा के आदेशनुसार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खटीमा के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ वीपी सिंह के निर्देशन में नागरिक अस्पताल खटीमा की टीम द्वारा विशिष्ट समर्पित T3 कैंप ( टेस्ट ट्रीट एंड टॉक) अप्रोच के साथ एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के डॉ देश दीपक द्वारा बताया गया कि एनीमिया (रक्ताल्पता- खून की कमी) को दूर करने हेतु यह एक समर्पित कैंप है, जिसमे की T3 अर्थात टेस्ट (डिजिटल हिमोग्लोबीनोमीटर द्वारा) ट्रीट (आयरन फोलिक एसिड टैबलेट एवं आयरन सिरप द्वारा) और टॉक (समुदाय में एनीमिया के कारण एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में चर्चा करना) इस अभियान का हिस्सा है। महिला चिकित्सक डॉ शैलजा पांडेय के द्वारा किशोर-किशोरियों, महिलाओं एवं बच्चों में होने वाली रक्त अल्पता के लक्षणों एवं एनीमिया की कमी से नवजात बच्चों में होने वाली बीमारियों के बारे में चर्चा की गई। साथ ही एनीमिया को दूर करने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी दी गई। उपरोक्त कैंप में स्टाफ नर्स आरबीएसके, नुपुर पांडेय, आशा फेसिलेटर कमला, आशा दीपा, हीरा बिष्ट, विद्यालय के शिक्षक, बच्चों व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!