सबसे अधिक और सबसे कम कहां पड़े वोट
मतदान को लेकर नये वोटरों में दिखा खासा उत्साह
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर नए वोटरों में खासा उत्साह दिखा। मुनस्यारी के बासबगड़ बूथ में पहली बार वोट डालने वाले हरीश, दीपेश, दीपक, भावना ,अंजू ने मतदान केदों में लाइन में लगकर वोट दिया। युवाओं ने कहा कि यह उनके लिए पहला अनुभव है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना वोट देकर वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
बुजुर्ग भी नहीं रहे पीछे -जिले भर में बुजुर्गों में भी जमकर मतदान किया। जिले के दूरस्थ मतदान केंद्र नामिक में 84 वर्ष से नारायणी देवी ने बूथ पर पहुंचकर वोट डाला। मतदान कर्मियों ने वोट डालने में मदद दी। जिले में कई बूथों पर मतदाता पर्ची नहीं मिलने से मतदाता अपना नाम ढूंढने के लिए खासे परेशान रहे। कासनी बूथ पर अधिकांश मतदाताओं को पर्चिया नहीं मिली जिसके चलते उन्हें वोटर लिस्ट में अपना नाम और नंबर खोजना पड़ा। इससे मतदाता खासा नाराज दिखे। जिले में इस वर्ष ईवीएम मशीन कम खराब हुई डीडीहाट विधानसभा के बिनकोट बूथ में कुछ देर के लिए मशीन खराब रही। नई मशीन लगाने के बाद मतदान सुचारू हो गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मढ़ में दिव्यांगों के लिए स्पेशल बूथ बनाया गया था। जिसमें कई दिव्यांगों ने मतदान किया। ग्रामीणों और मतदान कर्मियों की मदद से दिव्यांग बूथों तक पहुंचे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ में तीन बजे तक 37.79 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि राज्य में सबसे अधिक मतदान हरिद्वार में 53.57 प्रतिशत और सबसे कम मतदान अल्मोड़ा 35. 32% मतदान हुआ है।