न्यूज़ आई एन
मूनाकोट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज क्वीतड़ व प्राथमिक स्कूल जमतड़ी में दोपहर तक एक भी मत नहीं पड़ा है जबकि जमतड़ी मतदान केंद्र में 462 मतदाता है क्वीतड़ में 720 मतदाता हैं ग्रामीण लंबे समय से क्वीतड़ से जमतड़ी और सिलोनी से क्वीगांव सड़क पर डामरीकरण की मांग कर रहे हैं कई दौर की वार्ता विफल होने के बावजूद ग्रामीणों ने वोट न देने का फैसला लिया था। क्वीतड़ के ग्राम प्रधान श्याम सुंदर सिंह सौन ने बताया की प्रशासनिक लोग गांव के ग्राम प्रहरी एवं आशा कार्यकर्ता पर वोट डालने के लिए दबाव बना रहे हैं। इधर झूलाघाट बूथ में 93 वर्षीय लक्ष्मी देवी ने मतदान किया। प्राथमिक विद्यालय नामिक में 85 वर्ष के कुंवर सिंह ने मतदान किया। प्राइमरी स्कूल चैंसर में मतदाताओं की अच्छी भीड़ देखने को मिली। यहां विधायक मयूख महर व उनकी पत्नी ने मतदान किया। पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने नगर पालिका बूथ में किया मतदान।चैंसर में पहली बार मतदान करने वाली ने बताया… अभी तक राज्य में 12.20 बजे तक सबसे मतदान हरिद्वार में 29. 85% और पिथौरागढ़ में 23.18% हुआ है।