न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए ऐप तैयार किया है https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen इस ऐप पर अपने मतदाता पहचान पत्र का नंबर डालकर अपने बूथ और मतदाता सूची में नाम होने या न होने व अन्य डिटेल का पता किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी व उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि वोटर आईडी के अलावा मतदाता ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्मार्ट कार्ड, पासबुक स्टेट बैंक, पासबुक पोस्ट ऑफिस, सर्विस कार्ड, पेंशन पेपर, हेल्थ इंश्योरेंस, ऑफिशियल आईडेंटिफाई कार्ड परिचय पत्रों के आधार पर भी मतदान कर सकते हैं। बसंर्ते की उसका मतदाता सूची में नाम होना चाहिए।

error: Content is protected !!