न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले के 547 मतदान केदो के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी आज पूरी हो जाएगी। गुरुवार को धारचूला विधानसभा के लिए 111 डीडीहाट के लिए 140 पिथौरागढ़ के लिए 140 गंगोलीहाट के लिए 156 मतदान पार्टिया पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज से रवाना होंगी। सभी पार्टियां देर सांय तक मतदान केदो में पहुंच जाएंगी।