न्यूज आई एन

खटीमा। क्षेत्रीय विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी ने पीलीभीत रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमे उन्होंने सत्ता धारी दल भारतीय जनता पार्टी पर सत्ता का दुरुप्रयोग करने के आरोप लगाए हैं। विधायक कापड़ी ने कहा की आज भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी रैली में भीड़ जुटाने के लिए करीब 103 स्कूलों की बसों को लगवाया था। आज सुबह रैली में जा रही एक निजी संस्थान बस का बिगराबाग हाईवे के पास एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट हुआ तो स्थानीय प्रशासन के लोगो के द्वारा घायल बच्चो को अस्पताल पहुंचाने की जगह वह सड़क से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाते दिखे। ताकि बीजेपी का रोड शो उस सड़क से गुजर सके।और घायलों को अस्पताल पहुंचने की जगह 108 का इंतजार किया जा रहा था।विधायक भुवन कापड़ी ने सत्ता के दुरुप्रयोग पर चुनाव आयोग से कार्यवाही की मांग करने के साथ ही 50 हजार रुपए मुवावजा दिए जाने की भी मांग की गई है। इस दौरान रविश भटनागर,बॉबी राठौर, राशिद अंसारी, नरेंद्र आर्य, राज किशोर सक्सेना,रोहित शर्मा, प्रह्लाद बोहरा,पंकज टम्टा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!