न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला से मतदान कर्मियों को लेकर पिथौरागढ़ आ रही जीप का एक्सेल नगर के घंटाकरण तिराहे पर टूट गया, वाहन बीच सड़क में ही फंस गया जिससे कुछ देर जाम की स्थिति पैदा हो गई। देवयोग से घटना नगर में हुई। धारचूला से पिथौरागढ़ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में एक्सल टूटने पर बड़ा हादसा संभव था। वाहन में सवार किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।