न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के नेड़ा गांव स्थित भारती सदन में जलियावाला बाग कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डॉ. तारा सिंह ने कहा कि बैशाखी के दिन जलियावाला बाग में शांति सभा कर रहे निहत्थे लोगों पर कर्नल डायर ने गोली चलवा दी। इसमें 379 लोग शहीद हो गए। सुनीता ओली ने कहा कि आजादी की लड़ाई में शहीदों का बलिदान हमारी धरोहर है। यहां केदार सिंह कोरंगा, मयंक शर्मा, दीपा, नीम, रेखा, भावना, तनुजा समेत कई लोग मौजूद रहे।