न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। रामलीला प्रबंधकारिणी समिति के तत्वाधान में आयोजित बुजुर्ग रामलीला के तीसरे दिन रानी कैकेयी द्वारा कोप भवन में पहुंचने राजा दशरथ से वर मांगने राम को वनवास देने और भरत मिलाप तक की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने भावपूर्ण अभिनय कर दर्शकों की खूब प्रशंसा बटोरी।