न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। टूरिस्ट डेस्टिनेशन स्थल चंडाक को जोड़ने वाली सड़क किनारे अज्ञात लोगों ने कूड़े का ढेर लगा दिया है। जिला पंचायत की आवासीय कॉलोनी के समक्ष कूड़े के ढेर से क्षेत्र का पर्यावरण तो प्रभावित हो ही रहा है क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों में भी गलत संदेश जा रहा है। नगर पालिका के अधिशासी अभियंता राजदेव जायसी ने कहा कि कूड़ा फेंकने वालों का पता लगाने के लिए टीम तैनात कर दी गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।