न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। खालिया टॉप और बलाती फॉर्म से सेना को शिफ्ट किए जाने तथा संवेदनशील क्षेत्र में अवैज्ञानिक कार्य न कराए जाने की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देने वाले 25 गांव के लोगों ने जन जागरूकता अभियान के लिए जिला निर्वाचन महकमे से अनुमति मांगी है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि इस संवेदनशील क्षेत्र में किसी भी तरह के निर्माण भविष्य में क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा होंगे। इसे देखते हुए स्थानीय लोग सेना को शिफ्ट कराए जाने और इन क्षेत्रों में किसी भी तरह के अवैज्ञानिक निर्माण पर रोक लगाये जाने की मांग कर रहे हैं, ग्रामीणों की ओर से इस संबंध में जिला निर्वाचन महकमे को पत्र भेज कर 12 अप्रैल से जन जागरूकता अभियान चलाये जाने की अनुमति देने की मांग की है। बीते रोज मुनस्यारी में इस संबंध में विभिन्न विभागों और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।

error: Content is protected !!