न्यूज़ आई एन
चंपावत। चंपावत पुलिस का मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी है। थाना लोहाघाट क्षेत्र में एसओजी व पुलिस टीम ने डैसली जाने वाली सड़क पर स्कूटी संख्या यूके 03 सी- 4421 में आकाश शाह निवासी डिग्री कॉलेज रोड को 960 ग्राम चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी मनीष खत्री, एसआई सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ, गणेश बिष्ट, सूरज सिंह, अशोक वर्मा मौजूद रहे।