न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। बुधवार रात्रि लगभग 8:00 बजे मडमानले क्षेत्र के धमीगौड़ा नामक स्थान पर दूध का एक वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार नेपाल निवासी डंबर सिंह, कुनकटिया निवासी धर्मानंद जोशी, मडमानले निवासी चालक अशोक धामी घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 सेवा के कर्मचारी मदन कुमार, ललित पांडे,प्रमोद कुमार,मोहित पांडे वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से 108 कर्मियों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर डी एस महर ने बताया कि सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।