न्यूज़ आई एन

चंपावत। नवरात्रि के पहले दिन पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमडा।50000 से अधिक भक्तों ने माता के दरबार में मत्था टेका। श्रद्धालुओं की संख्या को व्यवस्थित रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। भक्तों को मंदिर पहुंचने में 5 घंटे का समय लगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पूरे इंतजाम किए गए थे। पुलिस अधीक्षक एम गणपति के मुताबिक मेले में सुरक्षा के सभी प्रबंध किए गए हैं। पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को जूस और पानी की बोतलें भी वितरित की।

error: Content is protected !!