न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला पर्यटन अधिकारी की र्ति आर्य ने बताया कि वाइब्रेट विलेज प्रोग्राम के तहत जिले में आने वाले पर्यटकों को नेचर गाइड प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण की जानकारी देंगे। इससे धारचूला क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। नेचर गाइडों को टूरिज्म डिपार्टमेंट ने प्रशिक्षण दिया है। पहले चरण में 50 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 30% महिलाओं ने भी भागीदारी की। नेचर गाइड धारचूला तहसील की दारमा,व्यास और चौदास घाटी में पर्यटकों को भ्रमण करायेंगे। यह योजना पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद की देखरेख में चलाई जा रही है।