न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। मुनस्यारी तहसील के 25 ग्राम पंचायतों की चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आ गया है। तहसील प्रशासन ने 10 अप्रैल को तहसील सभागार में बैठक बुलाई है। जिसमें भारतीय सेना सहित आधा दर्जन विभागों को बुलाया गया है। तहसीलदार चंद्रप्रकाश आर्य ने जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को बैठक की जानकारी दी है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा है कि बलाती फॉर्म से भारतीय सेना को शिफ्ट किए जाने और बलाती फार्म और खलियाटाप में मानवीय हस्तक्षेप को कम से कम किए जाने से कुछ भी कम क्षेत्रवासी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को होने वाली बैठक में सम्मानजनक हल नहीं निकला तो 11 अप्रैल से चुनाव बहिष्कार के लिए अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!