न्यूज आईएन
खटीमा। ऑटिज्म अवेयरनेस डे के उपलक्ष्य में आंगनवाड़ी मलीनबस्ती खटीमा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया। अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों की टीम ने बच्चों और उपस्थित अभिभावकों को ऑटिज्म के लक्षण, कारण और उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। बताया कि इन बच्चों को प्यार और केयर की जरूरत होती है। इनके लिए बिहेवियर थैरेपी, स्पीच थैरेपी के द्वारा इलाज किया जाता है। इस दौरान डॉक्टर संदीप, डॉक्टर शैलजा पांडेय, नर्शिंग ऑफीसर निर्मला, आंगनवाड़ी कार्यक्रती अनीता आदि उपस्थित रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।