न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत अराजक तत्वों के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। पुलिस द्वारा कुल 24 लोगों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। एसओजी एवं कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 3.49 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। स्टैटिक सर्विलांस टीम पनार व थाना गंगोलीहाट पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- बीआर 01 एफजे 2100 हैरियर को रोककर चैक किया गया तो चालक सन्तोष कुमार सिंह निवासी भोजपुर सहित 3 अन्य व्यक्ति सवार थे। वाहन में रखे एक बैग की तलाशी लेने पर 82,000 रुपये की नगद धनराशि बरामद हुई। उक्त बैग मनीष कुमार सिंह निवासी टोला धनुकी पटना का था। जिसके पास उक्त धनराशि से सम्बन्धित कोई भी वैध कागजात नहीं था। उक्त व्यक्ति द्वारा वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाई जा रही थी जिसका उपयोग लोकसभा चुनाव में प्रलोभन व दुरुपयोग आदि में इस्तेमाल किया जा सकता था। टीम द्वारा उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया।

error: Content is protected !!