न्यूज़ आई एन

चंपावत। तहसील क्षेत्र के भुमलाई गांव निवासी भुवन चंद्र पुनेठा की मौत को परिजनों ने संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग उठाई है। उन्होंने इस संबंध में पिथौरागढ के डीएम और एसपी को ज्ञापन प्रेषित किया है। मृतक भवन पुनेठा के पुत्र मोहित पुनेठा और मनीष पुनेठा ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि उनके पिता चंपावत के एक ठेकेदार के यहां मुंशी का कार्य करते थे इन दोनों वह निर्माणाधीन गुरुना, पंचेश्वर मोटर मार्ग में कार्य कर रहे थे और क्षेत्र में ही एक किराए के भवन में रहते थे। 10 मार्च को भवन स्वामी ने फोन किया कि उनके पिता को घायल अवस्था में पिथौरागढ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर वह पिथौरागढ़ पहुंचे पिता की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया टनकपुर में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। दोनों ने कहा कि पीपलपानी संपन्न होने के बाद जब वह पिथौरागढ़ स्थित अपने पिता के कमरे में पहुंचे तो वहां बाइक के अलावा नहीं कोई सामान नहीं मिला। दोनों ने कहा है कि उनके पिता के साथ मारपीट की गई थी जिसे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक के पुत्रों ने मामले की जांच की मांग की है।

error: Content is protected !!