न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए विमान सेवा की मुराद आज पूरी हो जाएगी। बृहस्पतिवार को विमान सेवा का शुभारंभ होगा। बुधवार को एयरलाइंस एयरवेज के 42 सीटर विमान की नैनी सैनी हवाई पट्टी पर ट्रायल लैंडिंग होगी। ट्रायल लैंडिंग में डीजीसीए के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जिला अधिकारी रीना जोशी ने बताया कि गुरुवार को विमान सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी। नियमित सेवा अप्रैल माह से शुरू होगी। माना जा रहा है कि आचार संहिता के चलते विमान सेवा शुरू होने में विलंब ना हो जाए इसलिए गुरुवार को इसकी शुरुआत कर दी जा रही है। शेष औपचारिकता पूरी होने के बाद अप्रैल माह से सेवा को रेगुलर कर दिया जाएगा। जिले के लोग लंबे समय से दिल्ली के लिए विमान सेवा की मांग कर रहे थे। इस सेवा के शुरू हो जाने से जिले के लोगों को खासा फायदा होगा। देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने वाले लोगों के आवागमन के साथ ही पर्यटकों को भी पिथौरागढ़ जाकर आदि कैलाश, ओम पर्वत, मुनस्यारी जैसे पर्यटन स्थलों को देखने का अवसर मिलेगा।

error: Content is protected !!