न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। युवा कांग्रेस ने रविवार को युवा न्याय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक बोहरा में पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए युवाओं को पांच गारंटी दे रही है। कांग्रेस सत्ता में आने पर केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां देगी। कांग्रेस प्रशिक्षित अधिकार अधिनियम लायेगी, जिसमें प्रशिक्षुओं को प्रति माह 8500 मिलेंगे। पेपर लीक से मुक्ति के लिए कांग्रेस नए कानून की गारंटी दे रही है। गिन इकोनामी के तहत सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की गारंटी भी कांग्रेस की ओर से दी जा रही है। युवा रोशनी के तहत कांग्रेस 5 साल की अवधि के लिए 5000 करोड़ का कोष बनाएगी जिसे सभी जिलों में आवंटित किया जाएगा 40 वर्ष से कम के युवा व्यावसायिक उद्योगों के लिए इसका लाभ उठा सकेंगे। वार्ता के दौरान कांग्रेस सचिव तारु मेहता योगेश कठायत छात्र नेता अनिल खडायत रोहित मेहरा गोवर्धन लोकेश निखिल आदि मौजूद रहे।