न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले के डीडीहाट क्षेत्र की रहने वाली माधवी देवी को 47 वर्षों से पारिवारिक पेंशन नहीं मिल पा रही है। उनके पति कुंवर सिंह ने वर्ष 1962 भारत चीन युद्ध में अपनी शहादत दी थी। पति की शहादत के बाद उन्हें पारिवारिक पेंशन स्वीकृत की गई थी। 1977 तक वे पेंशन लेती रही। इस बीच उन्होंने अपने देवर से विवाह किया। इसके बाद उनकी पेंशन रोक दी गई। असम राइफल में वीरगति प्राप्त जवानों की पारिवारिक पेंशन जारी करने का निर्देश इस बीच जारी हुए। दूरस्थ क्षेत्र में रहने के कारण उन्हें इसकी सूचना नहीं मिल पाई। जिसके चलते वे पारिवारिक पेंशन शुरू करने के लिए देर से आवेदन कर सकी, लेकिन तमाम बार आवेदन भेजने के बाद भी उनकी पारिवारिक पेंशन शुरू नहीं की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर पारिवारिक पेंशन शुरू कराये जाने की मांग की है।