न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुपालन विभाग की ओर से सीमांत जिले के गौ, महिष वंशीय पशुओं को खुरपका-मुंहपका और लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। करीब दो लाख पशुओं को टीके लगाए जाएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने पशुपालन विभाग के सचल दस्ता एवं टीकाकरण टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां मुख्य पशु चिकित्साधिकारी योगश भारद्वाज, पूर्व जिपं अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज जोशी, पशुधन सहायक मुकेश कुमार, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।