न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिले में एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पिथौरागढ़ निवासी व्यक्ति ने साइबर सेल में रिपोर्ट दी की पिन टीना नामक फेसबुक अकाउंट से उन्हें पैसे कमाने का लालच दिया गया। शुरुआत में वॉलेट में ₹500 जमा भी किए गए शुरुआत में ब्याज भी दिया गया परंतु जब उन्होंने अपने पैसे खाते में जमा करने शुरू किया तो वह बुरी तरह फंसते ही चले गए और 367000 उनसे ठग लिए गए। पुलिस ने मुकदमा कायम कर इस मामले में गुलशन निवासी भवानीगंज अजमेर राजस्थान के शामिल होने का पता लगा लिया। पुलिस टीम अजमेर पहुंची पता चला कि गुलशन पहले ही ठगी के एक मामले में जेल में बंद है। इस मामले में एक अन्य अभियुक्त अब्दुल अजीज निवासी मध्य प्रदेश का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने उसे 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील करा दिया है।

error: Content is protected !!