न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। बंगापानी क्षेत्र के अंतर्गत सोना साफ करने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी कर रहे सहारनपुर और बिहार निवासी मंटू गुप्ता और गोविंद शाह को ग्रामीणों ने दबोच लिया। सोना चमकाने के बहाने दोनों ने ग्रामीणों का सोना साफ कर दिया था। दोनों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय सुनार की दुकान पर अपना सोना तुलवाया। एक ही व्यक्ति का 110000 का सोना कम पाया गया। दूसरे व्यक्ति का करीब 55000 का सोना दोनों ने साफ कर दिया था। इस मामले में मदकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।