न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। गुरना क्षेत्र के कांटे गांव में शनिवार को गुणवत्ता युक्त सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान प्रियंका पांडे की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पंतनगर विश्वविद्यालय के डॉ. सुरेश कुमार मौर्य डॉ. धीरज, डॉ. प्रकाश द्विवेदी ने काश्तकारों को गुणवत्ता युक्त सब्जी उत्पादन के वैज्ञानिक तौर तरीके सिखाये। इस अवसर पर उद्यान विभाग के प्रभारी मुकेश पंत, रमेश देऊपा, कृषि विभाग के आशीष कुमार मौजूद रहे।