न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। प्रभारी निरीक्षक अस्कोट प्रकाश चन्द्र जोशी ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्राम चौकीदारों को थाने पर बुलाकर उनके साथ गोष्ठी आयोजित की। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ग्राम चौकीदारों को गांव में होने वाली आपराधिक गतिविधियों, अवैध शराब तस्करी, चरस, स्मैक तस्करी, अवैध भांग की खेती करने वाले, शस्त्र लाइसेंस धारकों तथा लड़ाई झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूचना तत्काल थाने को देने के निर्देश दिए।