न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में बीते नवम्बर में 15 वें राष्ट्रीय कुमाऊंनी सम्मेलन किया गया था। सम्मेलन के आलेख एवं उपलब्धियों को संकलित करते हुए स्मारिका “तराण ” तैयार की गई। इस स्मारिका का लोकार्पण बुधवार को विश्व मातृभाषा दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईआरडीटी सभागार देहरादून में किया। इस अवसर पर भाषा मंत्री सुबोध उनियाल, खजान दास, पूर्व मुख्य सचिव इन्दु कुमार पाण्डे, प्रो. सुधारानी पाण्डे, निदेशक स्वाती भदौरिया, विनोद रतूड़ी, डाॅ. अशोक कुमार पंत, डाॅ. हयात सिंह रावत, जनार्दन उप्रेती आदि मौजूद रहे। डॉ. अशोक कुमार पंत ने कुमाऊंनी जनमानस से अपनी दुदबोलि के संरक्षण की अपील की है।