न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में चेकिंग अभियान चलाया। होटल ढाबा वर्कशॉप आदि में चेकिंग की। एक वर्कशॉप में दो नाबालिगों को काम करते हुए पाया गया। परिजनों की काउंसलिंग कराई गई और उन्हें बाल श्रम से संबंधित कानून की जानकारी दी गई। अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने की हिदायत दी गई। इस दौरान पुलिस टीम ने मानव तस्करी बाल विवाह आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया।