न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी नासिर हुसैन ने कोतवाली परिसर में बैठक की। गोष्ठी में व्यापार मंडल द्वारा बताया गया कि बाजार में वाहनों को गलत तरीके से खड़ा किया जाता है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। प्रभारी निरीक्षक ने समस्या का तुरंत समाधान किये जाने का आश्वासन दिया। टैक्सी यूनियन को निर्देशित किया गया कि समस्त वाहन चालक अपने-अपने वाहनों में मानक के अनुसार सवारी ले जाएंगे व समस्त पत्र साथ में रखेंगे। इसके साथ ही सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। होटल एसोसिएशन को भी बताया गया कि जो भी बाहर का आदमी पर्यटक होमस्टे, होटल में रुकते हैं, उनकी आईडी लेकर रजिस्टर में जरुर एंट्री करें। साथ ही किराएदारों का सत्यापन कराने को भी कहा गया।