
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पमतोड़ी ने थाना थल में तहरीर दी कि 15 सितंबर को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर पोषण भत्ता दिये जाने की बात कह क्यूआर कोड मांगकर 65,000 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली गई। मामले में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसआई मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए आरोपी दिनेश प्रमनिक निवासी साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल को वहां से गिरफ्त में लेकर धारा- 41 क का नोटिस तामील कराया गया। उसेसमय से न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई।