न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। धारचूला में दो नाबालिगों को भगाए जाने की घटना के बाद पंचायत प्रतिनिधि मुखर हो गए हैं। उन्होंने जनजाति क्षेत्र को इनर लाइन की सीमा में लाने की मांग उठाई है। इस संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया है। मुनस्यारी के सरमोली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा सहित अन्य जनपदों में रहने वाले पांचों जनजातियों की मूल निवास क्षेत्र को इनर लाइन की परिधि में लाए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अब सीमांत की जनता को साथ लेकर इनर लाइन के लिए निर्णायक संघर्ष किया जाएगा।

error: Content is protected !!