न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। 55 वीं वाहिनी एसएसबी पिथौरागढ़ के 15 कार्मिकों ने कृषि विज्ञान केंद्र में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लिया। गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन का उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा मधुमक्खी पालन कर व्यवसाय से जोड़ना है ताकि सीमावर्ती लोगों को रोजगार मिल सके। प्रशिक्षण में केवीके के प्रशिक्षक डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. जीएस बिष्ट, डॉ. कंचन आर्या, डॉ. अभिषेक बहुगुणा, जीवन लाल आदि मौजूद रहे।