न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर में आवारा घूमने वाले कुत्तों का बंध्याकरण मार्च माह से शुरू होगा। उपजिलाधिकारी एवं नगर पालिका के प्रशासक आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि 12 फरवरी को इसके लिए टेंडर खोले जाएंगे। इस बार कई लोगों ने टेंडर लिए हैं उम्मीद है कि बंध्या करण के लिए इस बार टेंडर स्वीकृत हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्च माह से बंध्याकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इससे आवारा कुत्तों की संख्या में कमी आने की उम्मीद है। नगर में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की समस्या का समाधान हो पाएगा।